Best Honeymoon Places In India

शादी के बाद ज्यादातर कपल्स (Couples) हनीमून के लिए घर से दूसरी जगहों पर जाते हैं। अगर आप भी हनीमून के लिए अच्छी जगह ढूंढ़ रहे है

तो इस पोस्ट में हमने भारत के Best Honeymoon Places in india के बारे में बताया है। इस पोस्ट में आप जगहों के नाम देख सकते हैं। 

इस टाइम देश में शादियों का माहौल चल रहा हैं। जहां कपल्स शादी के बाद हनीमून के लिए बेस्ट प्लेस (Best Places Honeymoon in India) की तलाश कर रहे हैं। और कई कपल्स तो ऐसे होते है जो काफी सोचने के बाद भी किस जगह जाये fixed नहीं कर पाते हैं। 

तो अगर आप भी शादी के बाद कहीं हनीमून जाने पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो यहाँ हमने कपल्स के लिए कुछ बेहतरीन जगह के बारे में जानकारी दी हुई हैं। जहाँ पर आप अपने पार्टनर के साथ जाकर हनीमून मना सकते हैं। 

अंडमान और निकोबार आइलैंड Andaman And Nicobar Honeymoon Tour 

Andaman And Nicobar Honeymoon Tour

Best Honeymoon Places in india – बंगाल की खाड़ी में बसा अंडमान निकोबार गर्मियों में हनीमून मनाने के लिए भारत की सबसे खूबसूरत जगह में से एक हैं। ऐसे कपल्स जो गर्मियों में हनीमून पर जाना चाहते है

और अपनी लाइफ पार्टनर के साथ गर्मी से दूर रहकर समय बिताना चाहते है और खूब मस्ती करना चाहते है तो अंडमान से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती।

 बंगाल की खाड़ी में बसा और हिन्द महासागर की जल सीमा से चिपका अंडमान 300 से अधिक ख़ूबसूरत द्वीपों और टापुओं का बड़ा समूह हैं,

अंडमान में पन्ना और मूंगे की चट्टान भी है। यहां पर सफ़ेद बालू बाले सुंदर -सुंदर तट भी मौजूद हैं। जहाँ पर समुद्र के किनारे नारियल के पेड़ काफी सुन्दर लगते हैं। 

समुद्र जीवन ऊपर पानी में रूचि रखने वाले लोगों के लिए भारत में हनीमून मनाने के लिए अंडमान बहुत अच्छी जगह है यहाँ पर कपल्स समुद्र के बीच पर हाथ में हाथ डाल कर चल सकते हैं।

यहाँ पर आपको सूर्योदय और सूर्यास्त का आकर्षक व्यू देख सकते हैं। और यहाँ पर आप वाटर स्पोर्ट का मजा ले सकते हैं। यहाँ पर जाने से आपके और आपके पार्टनर के साथ प्यार और रोमांस के यादगार पल बनेंगे जिन्हे आप कभी भूल नहीं पाएंगे। 

गोवा Goa Romantic Places

Goa Romantic Places

Honeymoon Places in india भारत के सबसे प्रसिद्ध डेस्टिनेशन में से एक है गोवा , जहाँ पर आपको एक दूसरे का हाथ थामे कई जोड़े मिल जायँगे। और गोवा की सबसे बड़ी खासियत है – बिकनी , बेब्स ,बीचेस।  

ऐसे में आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ हाथों में हाथ डालकर खूबसूरत बीचेस , प्यारा मौसम , और बेहतरीन नाईट लाइफ का मजा ले सकते हैं। 

गोवा के शानदार ख़ूबसूरत समुद्री तट जैसे – अंजुना बीच , बागा बीच , बागाटोर बीच ,सिंकेरियन बीच और पलोलेम बीच ,मीरामार बीच बहुत ही प्रशिद्ध है।  

जब चारों तरफ पानी ही पानी तो ऐसे में वाटर स्पोर्ट्स ,और रिवर क्रूज का मजा आपकी सारी थकान मिटाकर आपका दिमाग तरोताजा कर देंगे। और अगर आप चाहे तो क्रूज पर कैंडल लाइट डिनर और डांस का भरपूर आनंद ले सकते हैं। 

मनाली Manali honeymoon places for couples

 Manali honeymoon places for couples

Best Honeymoon Places in india – हनीमून के लिए सबसे अच्छी डेस्टिनेशन में से एक मनाली भी है। मनाली में चारों ओर खूबसूरत हरियाली और खूबसूरत फूलों के बगीचे ,बादल को छूते हुए पहाड़ , जिनके बीच से जाते हुए सूंदर झरने बहुत ही आकर्षक हैं। 

मनाली नवविवाहिताे के लिए एक बहुत ही शानदार हनीमून स्पॉट है। कुल्लू घाटी में  स्थित मनाली के मौसम की बात ही अलग हैं।

जहाँ पर सर्दियों में बर्फ की चादर बिछ जाती हैं। मनाली में अक्टूबर से फरवरी के बीच बर्फ के मौसम में हजारों लोग बर्फबारी का मजा लेने आते हैं 

मनाली से 13 किलोमीटर दूर सोलंग घाटी में बर्फ और ग्लेशियर बहुत सुंदर नजारे देखने को मिलते हैं। साथ में बर्फ के पहाडो पर ढलानों के मजे भी ले सकते हैं। और मनाली में राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग के लिए प्रसिद्ध स्कीइंग का मजा ही कुछ और हैं। 

गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर Gulmarg Kashmir Honeymoon Places

Gulmarg Kashmir Honeymoon Places

Best Honeymoon Places in indiaजम्मू कश्मीर को छोटा स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है । भारत के खूबसूरत राज्य जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित गुलमर्ग बहुत ही प्यारा और खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन है , जो कि अपनी खूबसूरती से और वादियों से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है ।

समुद्र के तल करीब 2730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग गर्मियों के मौसम में हनीमून के लिए भारत की प्रसिद्ध जगह में से एक है गुलमर्ग कश्मीर का बहुत ही सुंदर हिस्सा है । पूरे देश के couples ज्यादातर अपना हनीमून मनाने जाते हैं । 

आप भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ यहां के प्रकृति और पहाड़ों , फूलों से भरे घास और झील का मजा ले सकते है।

बर्फ से सफेद चादर की तरह ढकी हुई पहाड़ी , सदाबहार जंगल , आकर्षक पहाड़ और भी बहुत कुछ हनीमून कपल्स के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है । 

गुलमर्ग में गोंडोला, अफ़रबत चोटी,बाबा रेशी और भी प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है । यहां पर आप कार राइड पर भी जा सकते हैं । गुलमर्ग घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से अक्टूबर हैं । 

दार्जिलिंग Darjeeling Honeymoon Best Places

Darjeeling Honeymoon Best Places

Best Honeymoon Places in india – क़्वीन ऑफ़ हील्स के नाम से मशहूर दार्जिलिंग हमेशा से ही हनीमून के लिए बहुत ही बेहतरीन और प्रशिद्ध डेस्टिनेशन रहा है।

इस प्यारी खूबसूरत और प्यारी जगह में हर जगह हरियाली हैं। यह जगह चाय के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। दार्जिलिंग का नाम सुनते ही चाय के हरे भरे बाग और वहां की टॉय ट्रेन आँखों के सामने आने लगती हैं। 

पश्चिम बंगाल का यहाँ हिल स्टेशन गर्मियों के महीनों में हनीमून मनाने के लिए बहुत ही अच्छी जगह हैं। हिमालय की चोटी से घिरा दार्जिलिंग नवविवाहित जोड़ों के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं। यहाँ पर गर्मियों में बहुत ज्यादा लोग गर्मियों में हनीमून के लिए अपने लाइफ पार्टनर के साथ आते हैं। 

यहाँ पर आपको एक और प्रसिद्ध जगह टाइगर हिल जो शहर से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर हैं। यहाँ पर आपको सूर्योदय का बहुत ही प्यारा नजारा देखने को मिलता हैं। और मौसम साफ रहने पर यहां पर विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट भी दिखाई देती हैं

Flagship Hotel Stores on Visit MakeMyTrip

FAQ

Q.1 भारत में top 5 हनीमून जगह कौन सी हैं ?

भारत में हनीमून मनाने के लिए सबसे लोकप्रिय जगह ऊटी , गोवा , जम्मू-कश्मीर , मनाली , अंडमान और निकोबार आइलैंड है। 

Q.2 भारत का रोमांटिक शहर कौन सा हैं ?

राजस्थान का उदयपुर 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top